Friday, 6 January 2023

बलिराजगढ़- एक प्राचीन मिथिला नगरी

 बलिराजगढ़- एक प्राचीन मिथिला नगरी

प्राचीन मिथिलांचल के लगभग मध्यभाग में मधुबनी जिला से 30 किलोमीटर की दुरी पर बाबूबरही थाना के अन्तर्गत आता है। यहां पहुंचने के लिए रेल और सड़क मार्ग दोनों की सुविधा उपलब्ध है। बलिराजगढ़ कामलाबलान नदी से 7 किलोमीटर पूर्व और कोसी नदी से 35 किलोमीटर पश्चिम में मिथिलांचल के भूभाग पर अवस्थित है।
लोकेशन -
पूरब - फुलवारिया
पश्चिम - रमणिपट्टी (बगौल)
उत्तर - ब्भंटोली
दक्षिण - खोईएर

एससीपी फ़ाउंडेशन एनजीओ
मधुबनी
www.scpfoundatioinngo.com

No comments:

Post a Comment